Latest News खेल

 IPL-T20 वर्ल्ड् कप पर BCCI का आज 12 बजे होगा फैसला,


  • IPL 2021 को कुछ मैच होने के बाद ही रोक दिया था क्योंकि कोरोना महामारी के बीच यह करना मुश्किल था। इसी के साथ कुछ क्रिकेट खिलाड़ी भी कोरोना वायरस के शिकार हो गए थे इस कारण यह मैच रद्द करना पड़ है। लेकिन अब आईपीए 2021 पर BCCI पर फैसला कर सकती है। कोरोना के कारण बाकी बचे हुए मैच को लेकर आज दोपहर 12 बजे वर्चुअली स्पे शल जनरल मीटिंग होगी, जिसमें IPL आयोजन पर बड़ा फैसला लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि IPL 2021 के बाकी मैच के अलावा भारत की मेजबानी में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्डच कप की तैयारियों पर और घरेलू क्रिकेट से संबंधित भी फैसले लिए जा सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई की यह मीटिंग आईपीएल मीटिंग से एक दिन पहले हो रही है। बीसीसीआई के एजेंडे में भी कई चीजें हैं। उनके एजेंडे में आईपीएल 2021 का दूसरा चरण और टी20 वर्ल्डक कप का आयोजन सबसे ऊपर है।
बीसीसीआई का एजेंडा-
IPL 2021 का दूसरा चरण के बचे हुए 31 मैचों के आयोजन पर फैसला लेना है। IPL 2021 की तारीख पर चर्चा करना जरूरी है। दरअसल 2 जून को भारतीय टीम इंग्लैंहड दौरे पर जाएगी। 18 से 22 जून तक न्यू जीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड2 टेस्टभ चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और फिर मेजबान के साथ 5 टेस्टै मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 18 सितंबर को समाप्तफ होगी। सीरीज के बाद ही आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन किया जाना संभव लग रहा है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में इस मीटिंग का दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा होगा। भारत में कोरोना महामारी के दौरान कैसे टी20 वर्ल्डव कप का आयोजन किया जाए। बीसीसीआई टूर्नामेंट भारत में ही करवाना चाहता है और आज इस मीटिंग में आगे के रास्तेय तय किए जाएंगे। आईसीसी की मीटिंग 2 जून को होनी है और बीसीसीआई को इस टूर्नामेंट को भारत में करवाने के लिए आईसीसी को मनाने के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना होगा।