News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से हड़कंप, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात; जांच जारी


  • मुंबई. महाराष्ट्र सचिवालय में बम की खबर से हड़कंप मच गया है. राज्य के डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम के पास एक फोन आया कि सचिवालय में बम रखा गया है. सचिवालय में बम रखने की जानकारी मिलते ही मौक पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

मुंबई पुलिस की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय में चेकिंग कर रहा है. कॉल के मुताबिक सचिवालय के कंट्रोल रूम में बम रखने की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया, यह एक फर्जी कॉल प्रतीत होता है. आगे की पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक नागपुर के सागर नाम के शख्स ने आज दोपहर 12.40 पर कॉल किया था और बम रखे जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता हरकत में आया और मंत्रालय में बम की जानकारी के बाद जांच की जा रही है.