उत्तर प्रदेश पटना

जहानाबाद: स्टैंड की मांग को लेकर टेम्पो चालकों ने जमकर किया हंगामा


घण्टो सड़क जामकर चालकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ़ की नारेबाजी

जहानाबाद। स्थानीय राजाबाजार में टेम्पो स्टैंड की मांग को लेकर ऑटो चालकों ने रविवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान चालको ने जहानाबाद-अरवल एनएच-110 को पूरी तरह जामकर जिला प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की। टेम्पो चालकों में नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव के समीप प्रदर्शन किया। इस दौरान ऑटो चालकों ने स्टैंड की मांग को लेकर एनएच-110 पर उतरकर घंटों सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।

इस जाम से हाइवे पर आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गयी, जिससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क जामकर रहे टेम्पो चालको ने बताया कि दो साल पूर्व जहानाबाद अंचलाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि आपलोग के लिए यथाशीघ्र ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कर दी जाएगी लेकिन अब तक नहीं कराया गया है। वहीं दूसरी ओर हमलोग ऑटो जब राजा बाजार लेकर जाते हैं तो पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है। अंततः हमलोग बाध्य होकर आज सड़क जाम किए हैं। वही जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया।