चंदौली

चंदौली। प्रधान ने गांव में करायी सफाई


चंदौली। विकास खण्ड सदर चंदौली के ग्राम पंचायत केशवपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लच्छू देवी ने दो दिनो से रूक रूककर हो रहे बरसात से गांव के नाली जाम को आसपास के सफाईकर्मी को बुलाकर रोस्टर वार नाली की साफ.सफाई अपने देखरेख मे करवायी तब जाकर गांव के सङको पर लगा पानी हटा जिससे आने जाने वाले लोगो को आसानी हुयी। वही साफ.सफाई के बाद प्रधान लच्छो देवी ने कहा की गांव की साफ.सफाई नियमित रूप से कराया जायेगा जिससे गांव वालो को कोई समस्या न होने पाये। केशवपुर रोस्टर में कार्य कराया गया रोस्टर वाले मधुपुर न्याय पंचायत के आए हुए थे। उसमें पहले नंबर पर रामू पासवान दूसरे नंबर पर सुनीता गुप्ता केशवपुर के प्रधान लच्छू देवी के समक्ष में कराया गया है।