पटना

जहानाबाद: बीस हजार से अधिक घरों को करा चुके है सैनिटाइज, अब टीका को लेकर जागरूकता पर फोकस


सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस के इस प्रयास की हो रही चौतरफा सराहना

जहानाबाद। कोरोना के संक्रमण काल में जिले में सैनिटाइजेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे सामाजिक कार्यकर्ता व जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन केशव प्रिंस अब वैक्सीनेशन के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। गौरतलब हो कि बैजनाथ निर्माण इंडिया के एमडी प्रिंस ने अपने सामाजिक दायित्वों के तहत शहर के सभी तैंतीस वार्डों के अलाव जिले के साठ गावों में अब तक बीस हजार से अधिक घरों व संबंधित गावों के गलियों का सैनिटाइजेशन कराया है। उनका घर-हर व गली को सेनेटाइज कराने की की मुहिम शुक्रवार को लगातार 52वें दिन भी जारी रहा।

शुक्रवार को उन्होने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कोरोना आपदा को लेकर अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया कि सैनिटाइजेशन का काम आगे भी जारी रहेगा। अब वे कोरोना संक्रमण से बचने में सबसे कारगर कवच बने वैक्सीनेशन को ले लोगों के बीच अपनी टीम के साथ जागरूकता फैलाएंगे। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा जिले में वैक्सीनेशन को ले व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वे अपनी टीम के साथ शीघ्र ही मीटिंग कर प्रत्येक प्रखंड के कम जागरूकता वाले गावों को चिन्हित कर वहां के शत प्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगे।

उन्होने कहा कि उनकी सरकार लोगों को काेरोना संक्रमण से बचाने के लिए हर जरूरी व प्रभावी कदम उठा रही है। ऐसे में सामाजिक क्षेत्र के जिम्मेदार संगठनों व लोगों को भी व्यापक जनहित के काम में आगे आने की जरूरत है। उन्होने कहा कि फिलहाल वैक्सीनेशन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे प्रभावी कवच है। अब उनका ध्यान पूरी तरह से वैक्सीनेशन पर जागरूकता को लेकर रहेगा। लोग इनके इस प्रयास की चौतरफा सराहना कर रहे हैं।