News TOP STORIES खेल

IND vs NZ WTC Final : न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी


 भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल का मैच साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान में खेला जाना है। दोनों टीमें इस फाइनल मैच के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीत लिया और फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।

वैदर रिपोर्ट

वैदर फाॅरकास्ट पर नजर डालें तो एजिस बाउल में बादल छाए रहेंगे और दक्षिण की ओर से सुबह-सुबह बारिश होगी। लोकल समय के हिसाब के मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और इस दौरान भी बारिश की संभावना बनी हुई है। साउथैम्पटन के लिए कल सुबह 6 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक बादलों के गरजने के साथ पीले मौसम की चेतावनी दी गई है।

पिच रिपोर्ट

साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान में पहले दो दिन तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। वहीं जिस तरह से मौसम तेज गेंदबाजों के लिए यह विकेट बेहद अच्छी है। इस पिच पर बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा। धूप निकलने के बाद इस पिच में स्पिन गेंदबाजों को भी हल्की सी मदद मिल सकती है।

भारतीय प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी।