पटना

नालंदा थाना के पास से एचटी लाइन हटाने का काम शुरू


बिहारशरीफ (आससे)। पिछले कुछ वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा में नया थाना भवन का निर्माण हुआ और यह थाना भवन एनएच 82 पर बना, लेकिन यह थाना लगातार 220 केवीए उच्च प्रवाहित विद्युत तार के पास से गुजरने से त्रस्त था। बताया जाता है कि थाना में ना तो वायरलेस काम करता था और ना ही मोबाइल का सिग्नल सही तरीके से पकड़ रहा था।

लेकिन जिला प्रशासन के पहल पर 220 केवीए उच्च प्रवाहित विद्युत लाइन का एलाइनमेंट चेंज करने की स्वीकृति मिली और इस आलोक में अब थाना के पास से 220 केवीए उच्च प्रवाही विद्युत टावर को हटाया जा रहा है और पास में ही शिफ्ट किया जा रहा है।

इसके साथ हीं अब नालंदा थाना का संचार व्यवस्था दूर हो सकेगा। आवश्यक सूचनाएं और उच्चाधिकारियों के आदेश पर त्वरित कार्रवाई हो सकेगी। निश्चित तौर पर नालंदा थाना पुलिस को इस पहल के बाद पुलिसिंग में सहूलियत होगी। इसका अलाइनमेंट चेंज होने से थाना भवन का विस्तारीकरण भी संभव हो सकेगा।