बिहारशरीफ (आससे)। स्थानीय खंदकपर स्थित एक निजी विद्यालय में रोटरी क्लब तथागत के तत्वावधान में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसका शुभारंभ नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने की। यह शिविर अगले पांच दिनों तक चलेगा। डीएम ने कहा कि समाज के लोगों को टीकाकरण कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। लोगों को जागरूक करें ताकि शत-प्रतिशत लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया जा सके और इस महामारी पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुहिम चलाकर इस तरह के कैंपों का आयोजन करते हुए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कार्य चल रहा है।
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. रत्नेश अमन, इलेक्टेड प्रेसिडेंट अशोक कुमार ने लोगों को कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए आगे आने की अपील की और कहा कि बगैर वैक्सीनेशन के इसपर काबू पाना संभव नहीं है। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा, डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा, डॉ. इंद्रजीत, डॉ. अजीत, पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो, दीपक कुमार, डॉ. मेजर अजीत कुमार, अनिल कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार, मनोज रस्तोगी, महेश लोहानी, अनिल सैनी, अमित कुमार संजीव, कुमार अमित भारती, आशीष रस्तोगी, स्कूल के निदेशक व रोटेरियन टी-टी थॉमस, मनोज रस्तोगी मौजूद थे।