Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र

एक्ट्रेस शबाना आजमी बनी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार,


  • आज का दौर आनलाइन शॉपिंग का है लेकिन इस शॉपिंग को करते वक्त लोग जरूरी सावधानियां बरतनी भूल जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें ठगी का शिकार होना पड़ता है.ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है बॉलीवुड से. हाल ही में खबर मिली है कि बॉलीवुड की दिग्गज कलाकारा शबाना आजमी भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो चुकी है. दरइसल शबाना ने ऑनलाइन एक महंगी शराब का ऑर्जर दिया था लेकिन इसके बदले उनके साथ ठगी कर ली गई. इसकी जानकारी शबाना ने अफने ट्विटर अकाउंट पर सभी को दी है.

शबाना आजमी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड

शबाना आजमी ने ट्वीट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, सावधान! मुझे उन लोगों ने धोखा दिया है. मैंने पैसे देकर आर्डर दिया था. लेकिन अभी तक आइटम की डिलीवरी नहीं की गई है. और उन लोगों ने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए हैं. इस ट्वीट में उन्होंने अपने ट्रांजैक्शन की जानकारी भी शेयर की है. हालांकि शबाना ने अपनी इस पोस्ट में खुलासा नहीं किया है कि उनके साथ कितने रुपए की ठगी हुई है. वहीं उन्होंने ये बताया है कि. फिलहाल इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवा दी है.