-
-
- कोविशील्ड का स्टॉक समाप्त कोवैक्सीन से चल रहा है काम
- सिर्फ 9 टू 9 एवं सदर अस्पताल स्थित सेंटर में हो रहा वैक्सीनेशन
- 30 को मिलेगी जिले को वैक्सीन का स्टॉक और 01 जुलाई को चलेगा मेगा अभियान
-
बिहारशरीफ (आससे)। जिले में वैक्सीनेशन की रफ्तार को फिर एक बार ब्रेक लग चुका है। वैक्सीन की कमी के कारण पिछले दो-तीन दिनों से अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो रहा है। हालांकि सदर अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर तथा आईएमए में शुरू किये गये 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन देने का काम चल रहा है।
जिले में कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो चुका है। इन केंद्रों पर को-वैक्सीन की डोज दी जा रही है। हालांकि जिले को कोविड वैक्सीन की अगली खेप जल्द मिलने की संभावना है। 30 जून तक जिले को वैक्सीन का डोज मिल जायेगा। इसी को ध्यान में रखकर जिले में एक जुलाई को मेगा कैंपेन चलाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है, जिसकी तैयारी में स्वास्थ्य महकमा जुट चुका है।
16 जून से 28 जून तक जिले में 1 लाख 22 हजार 420 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है। 28 जून को मात्र 170 लेागों को वैक्सीन दिया गया, जिसमें बिहारशरीफ अरबन सेंटर पर 140, हरनौत में 10 तथा राजगीर में 20 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसके पूर्व 27 जून को भी जिले में मात्र 1090 लोगों को वैक्सीन लगाया गया, जिसमें बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में 1020, गिरियक में 50 तथा हिलसा में 20 लोगों को वैक्सीन लगाया गया।
26 जून को जिले में 1840 लोगों को वैक्सीन लगा, जिसमें बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र के 610, इस्लामपुर-रहुई के 100-100, बिंद के 410, कतरीसराय के 220, थरथरी के 20, अस्थावां का 10, नगरनौसा का 190, गिरियक का 90, नूरसराय का 30, राजगीर में 40 तथा चंडी एवं हिलसा में 10-10 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। पिछले तीन दिनों में जिले में मात्र 3100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है, जबकि 16 से 25 जून के बीच नौ दिनों में 1 लाख 19 हजार 320 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है।