- नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) के खास मौके पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों से चर्चा करेंगे. भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें कि रविवार को आयोजित मासिक कार्यक्रम मन की बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टरों के योगदान की सराहना की थी.
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था, ‘हम सभी एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाएंगे. ये दिन देश के महान चिकित्सक बिधानचंद्र रॉय को समर्पित है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कोरोना काल में डॉक्टर्स ने योगदान के हम सब आभारी हैं. हमारे डॉक्टर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए हमारी सेवा की है, इसलिए इस बार नेशनल डॉक्टर्स डे और भी खास हो जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘मेडिसिन की दुनिया के सबसे सम्मानित लोगों में से एक हिपोक्रेटिस ने कहा था, ‘Wherever the art of Medicine is loved, there is also a love of Humanity’ इसका मतलब है कि जहां आर्ट ऑफ मेडिसिन के लिए के लिए प्रेम होता है वहां मानवता के लिए भी प्रेम होता है.’
इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी चिकित्सकों के प्रयासों पर गर्व है. एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. कल तीन बजे भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करूंगा.’ चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है और इस समय भी डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए चिकित्सकों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं.