पटना

महिला के पेट से निकला दस किलो का ट्यूमर


खगड़िया (आससे)। लंबे अंतराल के बाद आज खगड़िया के शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में मरीजों का ऑपरेशन शुरू हुआ।  डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा बदिया गांव के रेनू देवी के पेट से लगभग 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया। ज्ञातव्य हो कि कोरोना महामारी के कारण बहुत दिनों से ऑपरेशन बंद था और मरीज परेशान थे काफी सोच-विचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने ऑपरेशन शुरू करने का निर्णय लिया।

जिला में आयुष्मान भारत से संबद्ध इस अस्पताल में हर साल हजारों मरीजों का ऑपरेशन होता है। पहले आयुष्मान कार्ड के मरीजों का मुफ्त ऑपरेशन होता था। अब यह सुविधा अपडेटेड राशन कार्ड धारियों को भी दिया जा रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ विवेकानंद ने कहा की गरीब मरीजों के लिए यह एक खुशखबरी के समान है कि केवल राशन कार्ड पर उनका हर तरह का ऑपरेशन यहां मुफ्त किया जा रहा है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सत्यम ने कहा कि किसी भी दुर्घटना या अन्य किसी कारण हड्डी की किसी भी बीमारी का इलाज राशन कार्ड के आधार पर मुफ्त किया जा रहा है, मरीज इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।