पटना

पूर्णिया में दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत से लगी आग, झुलसकर 1 की मौत


पटना (आससे)। बिहार के पूर्णिया जिले में बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 चिरैया गांव के समीप दूध की टैंक लॉरी और एक ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गयी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गयी। जिसमें झुलसकर 1 व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं, एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय रेफरल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में बताया कि सुधा दूध की टैंक लॉरी दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रही थी। वहीं कबाड़ लेकर एक ट्रक पूर्णिया से बंगाल की ओर जा रहा था। चिरैया बस्ती के पास दोनों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। बताया जाता है कि दोनों वाहनों के एक ही लेन पर होने की वजह से यह हादसा हुआ।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। आग ने तुरंत इतना विकराल रूप ले लिया कि दो व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए। एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही अगल-बगल गांवों के लोग जब तक घटनास्थल पर पहुंचते, दोनों वाहनों में आग फैल चुकी थी।

सड़क किनारे स्थित तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गयीं। तत्काल इस घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी। पुलिस के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।