चहनियां। क्षेत्र के नहरों में अधिक झाड झंखाड पटा है और पानी नदारद है। जिससे धान की रोपाई बाधित हो रही है। इन सभी समस्याओं से आजिज आकर सराय गांव के दर्जनों किसानों ने सराय नहर के पास प्रदर्शन कर सिंचाई विभाग को चेतावनी दी है कि नहरो की साफ सफाई कर पर्याप्त मात्रा मे पानी नही छोड़ा गया तो तीन दिन बाद हम किसान सड़क पर उतरने का काम करेंगे। बता दे कि भूपौली मथेला बड़ी नहर से एक छोटी नहर कैलावर गांव के पास से निकली है जिससे रानेपुर, सराय, बन्धवापर, कैथी, राधे के मड़ई गांव के किसान सिचाई का काम करते है। आलम यह है कि धान की रोपाई का समय सिर पर है और पुरी नहर झाड झंखाड से पटी है। जिससे पानी आगे नही बढ़ रहा है। विभाग से शिकायत कर थक चुके किसान आजिज आकर सराय गांव के पास प्रदर्शन कर विभाग को चेताया कि अगर शीघ्र समस्या का निदान विभाग द्वारा नही किया जाता है तो हम सड़क पर उतरकर अपनी माग रखेंगे। वहीं किसान अजीत सिंह ने कहा विभाग के जेई से कोई समस्या कही जाती है तो वह सुनते ही नही है। अनाप शनाप बात कर समस्याओं को और बढा देते है। प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सन्तोष सिंह, प्रमोद सिंह, अजीत सिंह, बदन यादव, श्याम बिहारी, मिठ्ठु सिंह, सौरभ पाण्डेय, राजकुमार गुप्ता, आशुतोष सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।भाजपा सरकार किसान विरोधी: मनोज डब्लू
Post Views: 672 धानापुर। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने बुधवार को नगवां पम्प कैनाल का निरीक्षण किया। इस दौरान पम्प कैनाल की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप देख नाराजगी जताई। कहा कि जब किसानों को सिंचाई के लिए पानी की जरूरत होती है। सरकार संसाधनों के बूते उनकी मदद करने में अब तक […]
चंदौली। महाशिवरात्रि पर मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
Post Views: 471 सकलडीहा। महाशिवरात्रि पर चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर के समीप तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। रविवार को दूसरे दिन मेला में दर्शन पूजन के साथ खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ा। इस दौरान मेला में परिवार के साथ पहुंचे बच्चों ने झूला सहित अन्य खेलकूद का आनंद उठाया। वही कोतवाली पुलिस पूरे दिन […]
चंदौली।बाजारों में कोविड नियमों का नहीं हो रहा पालन
Post Views: 544 कमालपुर। स्थानीय कस्बा मे प्रात आठ बजे से दिन मे ग्यारह बजे तक भीषण जाम लग जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा 30 अप्रैल से करोना कफ्र्यू आंशिक लाकडाउन लगाया गया है। कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। शासन की पैनी निगाहें एवं दंडात्मक कार्यवाहवाही करने की पूरी छूट […]