आपूर्ति व सहकारिता विभाग की बैठक में डीएम ने की समीक्षा
जहानाबाद। जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित आपूर्ति व सहकारिता विभाग की बैठक में चावल एवं गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ किया गया। बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा चावल और गेहूं की अधिप्राप्ति पर परिचर्चा किया गया। इस दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया गया कि जिले में पैक्सों द्वारा 5364 एम.टी. गेहूं की खरीद की गई थी, जो 10 जुलाई तक राज्य खाद्य निगम को जमा किया जाना था, जिसे जिले के पैक्सों द्वारा निर्धारित समय तक शत प्रतिशत गेहूं जमा कर दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिले राज्य खाद्य निगम द्वारा दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत धान अधिप्राप्ति पैक्सों-व्यापार मंडल, इच्छुक किसान द्वारा किया गया था, जिले मे धान अधिप्राप्ति से 51500 एम.टी. सी.एस.आर. (चावल) प्राप्त किया गया था, जिसमें लगभग 45000 एम.टी. सी.एस.आर. (चावल) राज्य खाद्य निगम को जमा किया गया है। जिला पदाधिकारी ने ससमय शीघ्र शेष सी.एस.आर. राज्य खाद्य निगम को जमा करने का निदेश दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी से जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा निदेश दिया कि पात्र लाभुकों ससमय खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे। समय-समय पर खाद्यान्न के उठाव का निरीक्षण करने का निदेश सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बारे मे विस्तार से बताया गया। लाभुकों को राशन कार्ड का वितरण, खाद्यान्न का मात्रा, सरकार द्वारा निर्धारित दर इत्यादि की जानकारी के बारे में प्रचार-प्रसार कराने का का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने लाभुकों को खाद्यान्न का सही मात्रा में वितरण तथा सही मूल्य में आपूर्ति करने का निदेश दिया, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने नये जन वितरण प्रणाली के अनुज्ञप्ति पर बल दिया तथा बताया कि संचिका को बढाया जाए तथा जन वितरण प्रणाली विक्रेता का अनुज्ञप्ति की कार्रवाई ससमय की जाए। साथ ही जिस भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता पर कार्रवाई की गई है, उससे शीघ्र कार्रवाई कर अनुज्ञप्ति रद्द किया जाए।