पटना

मोतीहारी: बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़के दे रही बड़े हादसों को न्योता


पताही (मोतीहारी)। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बागमती एवं लालबकेया नदी में आए बाढ़ के पानी से प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बाढ़ के दौरान बेतौना से बखरी, ढाका तक जाने वाली सड़क के ऊपर से तीन से चार फीट पानी का बहाव था वहीं जिहुली से अम्बा सड़क व पदुमकेर से नारायणपुर सड़क पर भी पानी ने अपनी बर्बादी लिख दी पानी की धार इतनी तेज थी कि जरदहा से गम्हरिया पथ को भी काफी नुकसान हुआ और सड़कें टूट गई।

बाढ़ के कारण कई जगह कई मीटर में सड़को पर जगह-जगह छोटे बड़े गड्ढे बन गये है। कुछ स्थानों पर सड़क पूरी तरह से बाढ़ के पानी से बर्बाद हो गई हैं। सड़क के टूटने से आवागमन मुश्किल हो गया है। प्रतिदिन छोटी-बड़ी गाड़ियां पानी से बने गड्ढे में फंस कर समस्या को बढ़ा रही हैं। रोज ही दर्जनों बाइक सवार गिर कर जख्मी भी हो रहे है। जिहुली, पदुमकेर व गम्हरिया गाँव वाशियों के लिए मुख्य मार्ग होने से इस सड़क पर वाहनों का लोड काफी है। इस मार्ग से अन्य सड़क, प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने का एकमात्र सड़क है।

मजबूरी हो या आवश्यकता लोग लगातार खतरा उठा कर भी सड़क को पार कर रहे है। फिर भी प्रशासन की आंखे नही खुल रही है, बहुत ऐसे स्थान है जहाँ सड़को पर रोड़ा राबिस डाल कर सड़को को मोटरेबल बनाया जा सकता और उसे अगले पानी से टूटने से बचाया जा सकता था, प्रशासनिक उदासीनता के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है।