पटना। बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसी के साथ ही उत्तर बिहार के विभिन्न इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। राजधानी पटना में रविवार से भारी बारिश की उम्मीद है। इस तरह की स्थिति आगे भी बने रहने की उम्मीद है।
पटना मौसम विज्ञान का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सक्रियता बढ़ा दी है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण प्रदेश में बारिश के आसार काफी बढ़ गए हैं। उत्तर बिहार के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी। इस दौरान वज्रपात का खतरा भी बना रहेगा। इसलिए बेहतर है कि मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से परहेज करें। अगर आप पहले ही घर से बाहर निकल चुके हैं तो किसी सुरक्षित आश्रय की तलाश करें।
आज पटना के साथ ही भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सारण जिले के इलाके में बारिश होने के आसार हैं। रोहतास और कैमूर में भी भी हल्की बारिश हो सकती है।