पटना

खगड़िया सदर अस्पताल में स्थापित होगा स्थाई आरटीपीसीआर जांच केंद्र : सम्राट चौधरी


खगड़िया (आससे)। राज्य के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया की कोरोना महामारी के तीसरे फेज की आशंका के मद्देनजर चल रही तैयारियों के क्रम में कोरोना जांच की निरंतरता को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 96 लाख की लागत से सदर अस्पताल खगड़िया में आरटीपीसीआर जांच केंद्र की स्थापना की स्वीकृति दे दी गई है। शीघ्र ही जांच केंद्र से आम लोगो को इस सेवा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जायेगा।

मंत्री ने यह भी कहा की राज्य सरकार और माननीय प्रधानमंत्री विश्व में व्याप्त इस महामारी से लड़ने के लिए कृत संकल्पित है और स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे है। मंत्री उन्होने कहा की अगस्त माह के अंत तक खगड़िया सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी चालू होना सुनिश्चित है।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने माननीय मंत्री सम्राट चौधरी जी को खगडिया वासियों की और से साधुवाद देते हुए कहा की हर आपदा के समय आपने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देकर खगड़िया को गौरवान्वित किया है। निश्चित ही संभावित कोरोना की तीसरी लहर को हम मात देंगे।