Latest News TOP STORIES राष्ट्रीय

टंगधारमें सेनाके मेजरनेकी आत्महत्या


कुपवाड़ा में सेना ने नष्ट की आईईडी
जम्मू (सुरेश एस डुग्गर)। कश्मीर के टंगधार इलाके में सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी ने अपने आपको गोली मार ली है। इस कारण उसकी मौत हो गई है। जबकि दूसरी ओर सेना ने कुपवाड़ा में आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी को नष्ट कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीरी के टंगधार क्षेत्र में तैनात सेना के एक मेजर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के टंगधार के टिटवाल में तैनात जैक राइफल के एक मेजर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। इस घटना के तुरंत बाद सेना के मेजर के शव को सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां तमाम अन्य औपचारकिताएं पूरी करने के उपरांत इस मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। दूसरी ओर जिला कुपवाड़ा में लोनहारे इलाके में सेना की कानवाई को निशाना बनाने के इरादे से आतंकवादियों द्वारा लगाई गई आइईडी को बम निष्क्रिय दस्ते ने नाकाम बना दिया है। आइईडी को बड़े ही सुरक्षित ढंग से मुख्य सड़क से दूर ले जाकर निष्क्रिय किया गया। इस दौरान लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए कुपवाड़ा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी बंद रखी गई थी। पुलिस का कहना है कि आतंकी संगठन सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण परेशान हो गए हैं। वे किसी भी तरह हमलों को अंजाम देकर घाटी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की फिराक में लगे हुए हैं।
वहीं आतंकी मंसूबों से भलीभांति परिचित सुरक्षाबल भी चौकसी बरते हुए हैं। आज सुबह जिला कुपवाड़ा के लोनहारे इलाके से सेना की कानवाई गुरजरने से पहले हमेशा की तरह रोड आपनिंग पार्टी ने हाईवे की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान लोनहारे इलाके में गश्त में मौजूद जवानों को संदिग्ध परिस्थितियों में बैग मिला था।