- संसद के मानूसन सत्र में गुरुवार को भी जमकर शोर-शराबा हुआ और राज्यसभा एवं लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई. पेगासस जासूसी केस, ऑक्सीजन की कमी से मौत और कृषि कानूनों पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. संसद की कार्यवाही पिछले तीन दिनों से लगातार बाधित हो रही है.
पहले दो दिन (सोमवार और मंगलवार) राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जबकि बुधवार को बकरीद की छुट्टी के बाद गुरुवार को संसद का सत्र का तीसरा दिन था.
तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने गुरुवार से जंतर-मंतर पर भारी सुरक्षा के बीच आंदोलन शुरू किया. आज आंदोलन का दूसरा दिन है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किसान संगठनों को 9 अगस्त तक अधिकतम 200 किसानों द्वारा प्रदर्शन की विशेष अनुमति दी है.