पटना

मिडिल स्कूलों में होगी शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की बहाली


चल रही 8386 पदों के सृजन की प्रक्रिया

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं वाले मध्य विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली होगी।

बच्चों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम, 2009 एवं उसके आलोक में अधिसूचित बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2012 एवं बिहार नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2012 के तहत मध्य विद्यालयों, जहां एक सौ से अधिक छात्र नामांकित हैं, में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियोजन की काररवाई की जानी है।

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति के लिए योग्यता परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। परंतु, पदसृजन नहीं हुआ है।  राज्य के 8386 राजकीयकृत प्रारंभिक  विद्यालयों में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद अर्थात कुल 8386 पद सृजन की काररवाई प्रक्रियाधीन है।

पद सृजन के उपरांत योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण एवं निर्धारित अर्हता धारित अभ्यर्थियों के नियोजन की काररवाई पंचायतीराज संस्था एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत गठित नियोजन समिति द्वारा की जायेगी।