संसद के मानसून सत्र का आज 8वां दिन है। आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा जारी है। पेगासस जासूसी कांड, कोरोना त्रासदी के मुद्दे पर विपक्ष के तेवर तीखे हैं। वहीं कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार को घेरने और दबाव बनाने की रणनीति पर चर्चा की। राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पेगासस के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।
हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने पर्चें फाड़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एक बार फिर खेला हो बे के नारे लगे।
12 बजे से राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्षी का हंगामा जारी है।
केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर वार केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस से अपना घर संभल नहीं रहा। आज भी अधिकांश विपक्ष के लोग चाहते हैं कि संसद चले, वाद-विवाद और चर्चा होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस अपने नकारात्मक फैसलों को विपक्ष पर थोपकर विपक्ष की अन्य पार्टियों की सकारात्मक सोच को भी बंधक बनाना चाहती है।
राहुल गांधी बोले- जासूसी कांड पर समझौता नहीं पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस मामले पर विपक्ष दलों के नेता प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जवाब मांग रहे हैं। वहीं, सरकार का कहना है कि विपक्ष ना तो सदन चलने देना चाहता है और ना ही चर्चा करना चाहता है। विपक्ष दलों की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे। इसको लेकर 14 दलों की ओर से नोटिस दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर बंटा हुआ था, लेकिन इस बैठक के बाद पेगासस जासूसी के मुद्दे पर पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।
दोनों सदनों में जोरदार हंगामा 11 बजे संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसद हंगामा करने लगे। पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा किया। राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक जासूसी कांड पर केंद्र को घेरने की तैयारी को लेकर विपक्ष एकजुट है। आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन में विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। बैठक में आम आदमी पार्टी, शिवसेना. आरजेडी और अन्य दल शामिल हैं।