पटना

तीन विश्वविद्यालय में नये कुलसचिव


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। पटना विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश कुमार बनाये गये हैं। इसके साथ ही पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जितेंद्र कुमार नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव के भी प्रभार में रहेंगे। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा को मगध विश्वविद्यालय का कुलसचिव  बनाया गया है।

राज्यपाल-सह-कुलाधिपति फागू चौहान के आदेश पर तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव की नियुक्ति से संबंधित अलग-अलग आदेश राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी किये गये हैं। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार वर्मा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव पद से स्थानांतरित करते हुए मगध विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है।