चंदौली

चंदौली। आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न


कमालपुर। कस्बा स्थित पुलिस चौकी पर मोहर्रम और सावन व अन्य त्यौहारों को लेकर रविवार को स्थानीय चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टनसिंग के साथ काफी संख्या में व्यापरियों व गणमान्य व्यक्तियों एवं मुस्लिम बन्धु शामिल हुए। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों सावन माह के सोमवार और मोहर्रम सहित कई अन्य त्यौहार आने वाले हैं। जिसे आप सभी परम्परागत तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर प्रत्येक त्यौहार की तरह मनाये। उन्होंने कहा नजदीक मोहर्रम का पर्व है और धारा 144 लागू है जिससे कहीं भी पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह पर इक_ा न हो। सरकार द्वारा जारी कोविड-19 नियमों का पालन अवश्य करना है। इस दौरान मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करना होगा। चौकी प्रभारी मकसूद आलम के द्वारा बताया गया कि कोरोना काल मे त्यौहार पडऩे के कारण सभी लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस को तत्काल अवगत कराएं ताकि समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। इस दौरान पूर्व प्रधान दया राम यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता, महामंत्री मनोज अग्रहरी, उपाध्यक्ष शिवजी वर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य, मीडिया प्रभारी अरविंद वर्मा, रहमान अली, मुमताज अली, नसीम, तसव्वर अली, मुहम्मद अली, नौसाद अली, कल्लू अंसारी गणेश अग्रहरी, सोनू अग्रहरी, सहित अन्य रहे ।