- नई दिल्ली। सेंसक्स गुरुवार को 200 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ खुला लेकिन वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान के बीच जल्द ही लाभ हासिल करने से जुड़ा शुरुआती बढ़त खोते हुए नीचे चला गया। इस दौरान 54,576.64 के सर्वकालीन उच्च स्तर को छूने के बाद 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 8.33 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,361.44 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह शुरुआती कारोबार में व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 16,249.85 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत का नुकसान हुआ, इसके बाद टाइटन, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक आते हैं।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़े
दूसरी ओर भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक बढ़त हासिल करने वाली कंपनियों में शामिल थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 546.41 अंक या 1.02 प्रतिशत बढ़कर 54,369.77 के अपने नये उच्चतम स्तर पर, और निफ्टी 128.05 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर अपने उच्चतम स्तर 16,246.85 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 2,828.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 70.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।