पटना

बिहारशरीफ: डीआरसीसी पहुंचकर डीएम ने शिक्षक काउंसेलिंग का लिया जायजा


बिहारशरीफ (आससे)। डीआरसीसी में चल रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग का जायजा लेने गुरुवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह अचानक डीआरसीसी पहुंच गये, जहां वे विभिन्न निकाय नियोजन इकाईयों के टेबुल- टेबुल पर जाकर काउंसेलिंग की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने बताया कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में सामान्य के 140, उर्दू के 110, सिलाव नगर पंचायत के सामान्य के 119, उर्दू के 7, इस्लामपुर नगर पंचायत के सामान्य के 23 एवं उर्दू के 13, राजगीर नगर निकाय के सामान्य के 15 तथा उर्दू के 5 शिक्षकों के लिए काउंसेलिंग की गयी है। जिलाधिकारी ने इस दौरान अभ्यर्थियों से भी जानकारी लेनी चाही कि उन्हें कोई परेशानी तो नहीं।