पटना

मातमपुरसी में लोदीपुर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार


मंत्री ने कहा चाहे जो भी दोषी नहीं बच पायेंगे

राजगीर (नालंदा)(आससे)। छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में 5 लोगों को निर्मम रूप से की गई हत्या की खबर सुन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार गुरुवार को लोदीपुर गांव पहुंचे। जहां वे मृतक के परिजनों  से मिलकर दुख संवेदना व्यक्त की। श्री कुमार ने कहा कि यह बहुत  हृदय विदारक घटना है। इस तरह की घटना नालंदा में पहली बार घटी है जहां एक साथ 5 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। श्री कुमार ने गांव वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि मैं पीएमसीएच भी गया हूं जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है वहां डॉक्टर से मिलकर बेहतर इलाज करने की आश्वासन दिया हूं।

उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी संलिप्त है उसे पुलिस प्रशासन छानबीन में जुटी हुई हैं। जहां एक साथ 5 लोगों को नरसंहार कर दिया गया इसके पीछे किसका हाथ है कौन लोग हो सकता है इसकी जांच एसपी खुद कर रहे हैं।

श्री कुमार ने मृतक के परिवारों को धैर्य एवं साहस रखने को कहा। श्री कुमार ने कहा कि अगर समय से पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी तो समय पर पुलिस पहुंचती तो इस तरह की घटना होने से बच सकता था। फिर भी वरीय पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा जल्द ही पकड़ा जाएगा। पुलिस प्रशासन सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।