- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत की महिला हॉकी टीम में नए भारत की भावना परिलक्षित होती है और इस टीम पर गर्व है। महिला हॉकी टीम के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में ब्रिटेन से मामूली अंतर से हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री ने यह बात कही।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा ,” महिला हॉकी में हम मामूली अंतर से पदक से चूक गए लेकिन इस टीम में नए भारत की भावना प्रकट होती है जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं तथा नए आयाम हासिल करते हैं । इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में इनकी सफलता देश की युवा बेटियों को हॉकी खेलने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देगी। इस टीम पर गर्व है।”