- गोवा विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी आम आदमी पार्टी में शुक्रवार को एक बड़ा चेहरा शामिल हुआ। शिरोडा से साल 2007-2017 के बीच दो बार विधायक रहे और बीजेपी के पूर्व नेता महादेव नाइक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। वह 2012 से 2017 तक गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहे थे।
आप में शामिल होने वाले पूर्व भाजपा विधायक ऐसे समय में आए हैं जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल तटीय राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस रहे हैं, जो 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं। नाइक ने कहा कि आप ने दिल्ली की राजनीति और शासन में बदलाव किया है। मुझे उम्मीद है कि पार्टी गोवा में भी वही बदलाव लाएगी।
वह दिल्ली के ऊर्जा मंत्री और आप विधायक आतिशी मालेर्ना की उपस्थिति में आप में शामिल हुए, जो पार्टी की गोवा प्रभारी हैं। समारोह में गोवा आप के संयोजक राहुल महाम्ब्रे भी मौजूद थे। फिलहाल 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में आप का एक भी विधायक नहीं है।