- JEE मेन परीक्षा 2021 सेशन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार NTA JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था उनके पास अब 11 अगस्त 2021 तक जेईई मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए पंजीकरण कराने का मौका है. इसी तरह, आवेदन शुल्क के भुगतान की समय सीमा भी 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
NTA ने आधिकारिक नोटिस जारी कर ये कहा
NTA ने आधिकारिक नोटिस जारी कर कहा है कि, “स्टूडेंट्स कम्यूनिटी की लगातार मांग को देखते हुए और उनके समर्थन में, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने JEE (मेन) – 2021 सेशन 4 के लिए आवेदन करने / वापस लेने का एक और अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है. जो उम्मीदवार पेपर 2ए (B.Arch) और/या पेपर 2बी (B. Planning) में पेपर 1 (बीई/बी.टेक.) के साथ उपस्थित होना चाहते हैं, वे जेईई (मेन) – 2021 सेशन 4 के लिए उपस्थित हो सकते हैं.”
JEE मेन सेशन 4 परीक्षा 2021 26 अगस्त से की जाएगी आयोजित
जेईई मेन सेशन 4 परीक्षा 26, 27, 21 अगस्त और 1 और 2 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले JEE (मेन) 2021 सेशन 4 के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसी पेपर के लिए फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है, हालांकि, वे इस अवधि के दौरान यानी 9 से 11 अगस्त तक अपनी डिटेल्स (कैटेगिरी, विषय, आदि) को एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि करेक्शन विंडो 11 अगस्त को बंद हो जाएगी.