धनबाद

धनबाद: गुपचुप विक्रेता की पुत्री पूनम ने बढ़ाया मान


पीडब्लूसी बैंगलुरू में 6 लाख का पैकेज

कतरास। जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ निवासी गुपचुप विक्रेता गौरी साव की बेटी पूनम कुमारी ने अपने दम पर पीडब्लूसी बैंगलुरू में एसडीसी में इंजीनियर के पद पर 6 लाख के पैकेज में चयन होकर अपने पिता गौरी साव के साथ क्षेत्र व गुरुकुल कोचिंग संस्थान व बालिका विद्यालय मुदीडीह का भी मान बढ़ाया है। पूनम ने प्रारंभिक शिक्षा बालिका उच्च विद्यालय मुदीडीह से की। उसके बाद उच्चस्तरीय शिक्षा रामगढ़ से, मार्गदर्शन गुरुकुल कतरास के रंजीत कुमार द्वारा होती रही। इनके भाई तुलसी इनकी पढ़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।