Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अर्जेंटीना के राजदूत ने राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की


  • भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने मंगलवार को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। दोनों के बीच परस्पर समन्वय से दीर्घकालीन सतत विकास पर चर्चा हुई। राजभवन द्वारा जारी बयान के अनुसार, अर्जेंटीना के राजदूत गोब्बी, अर्जेंटीना कृषि विभाग के मारियानो बेहरान और वाणिज्य विभाग के प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोजिक ने मंगलवार को यहां राजभवन में राज्यपाल मिश्र मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र ने उनसे विकासशील देशों और विकसित देशों के मध्य परस्पर समन्वय से दीर्घकालीन सतत विकास के लिए काम करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने राजस्थान में पर्यटन, खनिज, मार्बल और अन्य स्थानीय उद्योगों के विकास के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की। प्रतिनिधियों ने राजभवन परिसर का भ्रमण भी किया।