- यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। कोई समाधान ना मिलने पर छात्र सामने सड़क पर बैठ गए। इससे जाम लग गया। दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए। लोगों को दूसरे रास्तों से गुजर कर जाना पड़ा।
छात्रों का कहना है कि बोर्ड ने इंटर के परीक्षा परिणाम में हमारी मार्कशीट पर सिर्फ प्रमोटेड लिखा है। मार्कशीट पर अंक भी चढ़े हुए नहीं हैं, जबकि हमने 11वीं की परीक्षा के साथ-साथ प्री बोर्ड परीक्षा भी दी थी। अंक ना चढ़े होने के कारण हम लोगों को स्नातक में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। सभी कालेज में अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनती है।
अधिकारियों से बात करने पर हमें इंप्रूवमेंट परीक्षा देने की सलाह दी जा रही है। हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदर्शन में बरेली के साथ-साथ आसपास के जिलों के छात्र भी शामिल रहे।