- Radha Ashtami 2021 Date: राधा अष्टमी व्रत का पर्व जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है. मान्यता है कि राधा अष्टमी व्रत के बिना जन्माष्टमी व्रत अधूरा रहता है. आइये जानें मुहूर्त, पूजा विधि व महत्व
Radha Ashtami 2021 Date: पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी का व्रत भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्थात जन्माष्टमी व्रत के 15 दिन बाद पड़ती है. इस साल राधा अष्टमी 14 सितंबर, मंगलवार को मनाई जाएगी. इस दिन राधा अष्टमी का व्रत रखकर राधा और भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. मान्यता है कि राधा अष्टमी व्रत के बिना जन्माष्टमी का व्रत अधूरा माना जाता है. इस लिए राधा अष्टमी के व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
राधा अष्टमी शुभ मुहूर्त ( Radha Ashtami Shubh Muhurat)
-
- राधा जन्माष्टमी 2021- 14 सितंबर 2021, मंगलवार
-
- अष्टमी तिथि प्रारंभ : 13 सितंबर 2021 दोपहर 03:10 बजे
-
- अष्टमी तिथि समाप्त : 14 सितंबर 2021 दोपहर 01:09 बजे
राधा अष्टमी व्रत पूजा विधि :
राधा अष्टमी के दिन व्रत रखने वाले प्रातः काल स्नान आदि से निवृत होकर सफा व स्वच्छ कपड़ा पहन लें. इसके बाद मंडप के नीचे मंडल बनाकर उसके मध्यभाग में मिट्टी या तांबे का कलश स्थापित करें. कलश पर तांबे का पात्र रखें और इस पर सजाकर राधाजी की मूर्ति {स्वर्ण निर्मित हो तो उम होगा} स्थापित करें.
इसके बाद राधाजी का षोडशोपचार से पूजन करें. अब विधि विधान पूर्वक पूजन करके पूरा दिन उपवास रखें. दूसरे दिन श्रद्धापूर्वक सुहागिन महिलाओं को या ब्रहामणों को भोजन कराएं तथा यथासंभव दक्षिणा प्रदान करें.