सोलह सितंबर तक तीन पालियों में चुनावकर्मियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
जहानाबाद। आगामी पंचायत आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय ने राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में पदाधिकारियों तथा कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया गया कि जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईवीएम तथा बैलेट पेपर संबंधी विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उक्त प्रशिक्षण में मतदाताओं द्वारा मतदान के समय किस प्रकार ईवीएम का प्रयोग कैसे किया जाएगा, यह भी प्रशिक्षण के माध्यम से बताया जाएगा।
साथ हीं मतदान दिवस के समय किसी मतदान केन्द्र पर ईवीएम मशीन में यदि कोई मामूली तकनीकी गड़बड़ी आ जाती है, तो उसके समाधान को लेकर भी इस प्रशिक्षण अवधि में जानकारी दी जाएगी। कुल 128 मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार से प्रारंभ होकर सोलह सितम्बर तक तीन पाली में दी जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सख्त निदेश दिया कि वे अपने-अपने निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के क्रम में अपर समाहर्ता अरविन्द मंडल, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा संजीव कुमार जमुआर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग सत्यप्रकाश सहित अन्य पदाधिाकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।