पटना

हवेली खड़गपुर: अनुमंडल प्रशासन की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता में जेएनवी की दिव्यांग रूपम आई प्रथम


  • परेड में एचएस कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
  • कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा के लिए 4 कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित

हवेली खड़गपुर (आससे)। 72 में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रखंड के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोविड को लेकर एतिहात के साथ राष्ट्रीय  त्योहार भारत पर्व समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान आरएसके उच्च विद्यालय में मुख्य समारोह के दौरान अनुमंडल प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता और परेड में हिस्सा लेने वालों को पुरस्कृत किया गया।

वहीं कोरोना काल के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए जनसेवा के प्रति समर्पण भाव के साथ कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्र से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के द्वारा झंडोत्तोलन के दौरान परेड का प्रथम पुरस्कार हरि सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट को प्रदान किया गया। जबकि सशस्त्र सीमा बल की 16वीं वाहिनी को द्वितीय एवं एससीएस  डीएवी पब्लिक स्कूल को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं जल जीवन हरियाली विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की रमनकाबाद की रूपम कुमारी की उत्कृष्ट पेंटिंग को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल की मुस्कान कुमारी को द्वितीय जबकि राजकीय उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर की साक्षी कुमारी को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया।

वहीं कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित होने वाले में पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर की एएनएम मुनमुन कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका रजिया बेगम एवं सफाई कर्मी गौतम मेहतर को अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस मौके पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव, इंस्पेक्टर मो. नईमुद्दीन, थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, बीडीओ उपेंद्र दास, सीईओ हलेंद्र कुमार सिंह, ईओ मृत्युंजय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा. एलबी गुप्ता, दीपा केशरी, शंभू केशरी, मो. इनामुल हक, केसी ठाकुर, पीके सुंदरम, राकेश चन्द्र सिन्हा, अमित कुमार, उमाशंकर सिंह, डा. अशोक केशरी, संजीव कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद आदि समेत गण्यमान प्रबुद्धजन मौजूद थे।