‘गंगा समग्र’ का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री से मिला
(आज समाचार सेवा)
पटना। गंगा समग्र सामाजिक संगठन का एक शिष्टमंडल ने गंगा घाट से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में गंगा समग्र के क्षेत्र संयोजक (बिहार-झारखंड) रामाशंकर सिन्हा के साथ (दक्षिण बिहार) के प्रांत संयोजक शम्भू नाथ पांडेय, उत्तर बिहार के सह-संयोजक सर्वेश कुमार सिंह, रोशन कुमार शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने बक्सर के चौसा घाट, श्मशान घाट, बिहार घाट, नैनिजोर घाट, मुंगेर के कष्टहरनी घाट, लखीसराय बड़हिया के कॉलेज घाट, पटना के रामजी चक घाट, नारियल घाट, गुरुद्वारा घाट, नासरीगंज घाट सहित गंगा किनारे बसे अन्य शहरों के प्रमुख घाटों के पक्कीकरण, सौन्दर्यीकरण, घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। नदी में साथ ही, गंदे जल के प्रवाह को रोकने हेतु वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था आदि अन्य आवश्यकताओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया।
उपमुख्यमंत्री ने इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने गंगा किनारे अवस्थित शहरों के घाटों पर गंगा की अविरलता और निर्मलता को बहाल रखने हेतु महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। अच्छी बात है कि गंगा समग्र गंगा के तटवर्ती इलाकों में गंगा आरती, घाट की स्वच्छता, जैविक कृषि, वृक्षारोपण, तालाबों एवं गंगा-आश्रित बंधुओं के बीच उनकी सहायता हेतु कार्य कर रहा है।
गंगा समग्र ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए गंगा के दोनों तरफ तटवर्ती इलाकों में लोगों के बीच जन जागृति के साथ-साथ गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए प्रयत्नशील है। इस महती कार्य में सामाजिक सहभागिता एवं जन-जागृति काफी जरूरी है।