बिहारशरीफ (आससे)। सदर अस्पताल सभागार में लॉटरी के माध्यम से 65 सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर) की पदस्थापना की गयी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह, डीपीएम ज्ञानेंद्र शेखर, गैर संचारी रोग नियंत्री पदाधिकारी डॉ. राम मोहन सहाय के नेतृत्व में सीएचओ को लॉटरी सिस्टम के आधार पर पदस्थापन किया गया।
सीएस ने बताया कि प्रतिनियुक्त सीएचओ को आवंटित स्थान पर 24 घंटे के अंदर योगदान करना होगा। वे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर एएनएम के सहयोग से लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायेंगे। इन सेंटरों में प्रसव सहित अन्य इलाज की व्यवस्थाएं की गयी है। इसके लिए उन्हें ब्रीज कोर्स के माध्यम से तैयार किया गया है। गैर-संचारी रोग सहित सर्दी-खांसी जैसे रोगों का इलाज वहां आसानी से हो सकेगा।