पटना

बिहारशरीफ: स्टेट बैंक ने 150 स्कूली बच्चों के बीच किया स्वेटर व स्कूल बैग का वितरण


बिहारशरीफ (आससे)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्थानीय छज्जू बाग उर्दू प्राथमिक विद्यालय में 150 बच्चों के बीच स्वेटर व स्कूल बैग का वितरण किया गया। स्वेटर व स्कूल बैग का वितरण नगर निगम के महापौर वीणा कुमारी एवं उपमेयर शर्मिली प्रवीण, बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार, शाखा प्रबंधक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर महापौर वीणा कुमारी ने कहा कि मजबूर और जरूरतमंदों की मदद ही समाजसेवा है। इस तरह का सामाजिक कार्यक्रम हर लोगों को करना चाहिए। बैंक द्वारा यह किया गया कार्य सराहनीय है। हाल ही में नगर निगम द्वारा शहर के 10 हजार गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। हर वार्ड के सैकड़ों लोगों को कंबल दिया गया ताकि ठंड के इस प्रकोप से बचा जा सके।

उन्होंने बताया कि शहर के 15 चौक-चौराहों पर ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी है। बैंक के मुख्य प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा इस तरह का कई सामाजिक कार्य किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा। इस अवसर पर नदीम जफर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।