- नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है। अब पांचवां व सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच मेनचेस्टर में खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है।
चौथे मैच में शतक जमाकर अंग्रेजों की कमर तोड़ने वाले रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे, जिससे वह फील्डिंग भी नहीं कर सके। अब सब उनकी फिटनेस को लेकर जानना चाहते हैं।
दूसरी ओर जब रोहित शर्मा बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे थे, वहीं रन लेने के दौरान चेतेश्वर पुजारा का टखना मुड़ गया था। दोनों की चोट का स्कैन किया गया। हालांकि चोट की गंभीरता को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
यह देखा जाना बाकी है कि 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में चोट इनकी जगह को प्रभावित करती है या नहीं। हालांकि पुजारा की चोट ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। जांच के बाद पुजारा दौड़ते हुए नजर आए थे। वहीं रोहित ने अब अपनी चोट के बारे में अपडेट दिया है।