Latest News बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal Politics: भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों को बंगाल विधानसभा से किया गया निष्कासित


कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के दो विधायकों को बंगाल विधानसभा से निष्कासित कर दिया गया है। इन दोनों विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है। भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी को सदन की कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न करने के चलते सस्पेंड किया गया है।

दरअसल जब प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनकड़ बजट सत्र की शुरुआत में पहले दिन सात मार्च को अभिभाषण दे रहे थे तो दोनों ने सदन में काफी विरोध किया था, जिसके बाद इन्हें सदन की कार्रवाई से निष्कासित कर दिया गया। बंगाल विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री पार्था चटर्जी ने दोनों विधायकों के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया और दोनों ही भाजपा विधायकों को मौजूदा बजट सत्र से निष्कासित करने की मांग की। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर स्पीकर बिमान बनर्जी ने वोट कराया। जिसके बाद सुदीप मुखर्जी और मिहिर गोस्वामी को बजट सत्र से निष्कासित कर दिया गया। दोनों ही विधायकों पर सदन की कार्रवाई के दौरान नारेबाजी करने और तख्तियां दिखाने का आरोप है, जिसके चलते सदन की कार्रवाई बाधित हुई।

बताते चलें कि नगरपालिकाओं के चुनाव में हिंसा को लेकर भाजपा ने सोमवार को बंगाल विधानसभा में जमकर हंगामा किया था। भाजपा विधायकों ने विधानसभा का बजट सत्र शुरू करने के लिए अभिभाषण पढ़ने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ को रोका। विस में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की अगुआई में भाजपा विधायकों ने वेल में उतरकर नारेबाजी की। उनके हंगामे के कारण राज्यपाल एक घंटे तक अभिभाषण शुरू नहीं कर पाए और अंत में उसकी पहली व आखिरी पंक्ति पढ़कर उन्हें राजभवन लौटना पड़ा।