राष्ट्रीय

तमिलनाडुमें पोंगल पॉलिटिक्स


चेन्नई (एजेंसी)। तमिलनाडु में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बार के चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि जयललिता और करुणानिधि के निधन से राज्य में अब कोई करिश्माई चेहरा मौजूद नहीं है। यही वजह है कि जनता को लुभाने के लिए सभी दल तीज-त्योहार में मौके पर वादों से लेकर तमाम तरह के तोहफों की बारिश करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। पोंगल का उत्सव इससे अलग नहीं है। सत्ताधारी एआईएडीएमके इसके जरिए राज्य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। राज्य सरकार ने प्रत्येक परिवार को 2500 रुपये नकद, गन्ने, एक शर्ट और साड़ी के सातथ पोंगल बनाने की सामग्री देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पलानीसामी और स्वास्थ्य मंत्री विजयभास्कर खुद इन उपहारों को बांटने में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को मदुरै पहुंचे और उन्होंने जलीकट्टू का खेल देखा। इस खेल का आयोजन किसानों द्वारा किया जाता है। जल्लीकट्टू देखने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि तमिल संस्कृति, इतिहास देखना काफी प्यारा अनुभव था। मुझे खुशी है कि जल्लीकट्टू को व्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बैल और युवा दोनों सुरक्षित हैं और सभी का ध्यान रखा जा रहा है। मैं यहां आया हूं क्योंकि मुझे लगता है कि तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास भारत के भविष्य के लिए आवश्यक हैं और इसका सम्मान करने की आवश्यकता है। मैं यहां उन लोगों को एक संदेश देने आया हूं, जो सोचते हैं कि वे तमिल लोगों पर राज कर सकते हैं, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति को अलग कर सकते हैं। मुझे तमिलनाडु के लोगों से बहुत प्यार और स्नेह मिला है और यह मेरा कर्तव्य है कि मैं उनके साथ खड़ा रहूं और उनके इतिहास, संस्कृति और भाषा की रक्षा करूं।कांग्रेस नेता राहुल गांधी और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे और अभिनेता उदयनिधि जल्लीकट्टू कार्यक्रम में पहुंचकर इसका आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मदुरै के अवनीपुरम में हुई।कुछ महीने पहले डीएमके छोडऩे वाले अलागिरी के गढ़ मदुरई में डीएमके पोंगल पर बड़ा आयोजन करने वाली है। इसके अलावा पार्टी लोगों को लैपटॉप और सिलाई मशीन भी बांट रही है। वहीं इससे पहले, कमल हासन की पार्टी कह चुकी है कि सत्ता में आने पर वह गृहिणियों को वेतन दिलाने का कानून लायेगी।