कमालपुर। धीना थाना परिसर में व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम प्रधानों संग बैठक कर सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रामबीर सिंह ने व्यापार मंडल के सदस्यों व गावो से आये बरिष्ठ जनो के साथ विभिन्न समस्याओं व सुरक्षा व्यवस्था एवम अन्य मुद्दों पर बातचीत की। वही व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बाजार से शराब का ठेका दूर किया जाय और रोडवेज बसों का संचालन कराया जाय रोडवेज बसों का संचालन न होने से यात्रियों, व्यापारियो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में क्षेत्रधिकारी रामबीर ने कहा मैं जिलाधिकारी तक इन समस्यों को पहुँचाउगा और जल्द ही समस्याओ का हल निकाला जाएगा। आगे कहा कि कोविड 19 का पालन करते हुए का पर्व मनाए तथा बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें गावो में प्रतिमा नही लगेगी घर मे पूजा पाठ शांति ठंग से मनाए। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। कोई समस्या हो तुरन्त पुलिस को सूचना दें। बैठक में व्यवसायियों को सीसीटीवी कैमरा अपने दुकानों की सुरक्षाए लगाने को कहा गया इस मौके थाना प्रभारी अतुल प्रजापति, चौकी प्रभारी महमूद अहदम, पूर्व प्रधान लालचन, प्रधान इंदल यादव, मदन मोहन रस्तोगी, अमरनाथ जायसवाल, परमानन्द सिंह, डॉ0 संजय सिंह, राहुल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।