पटना

जाले: व्यवसायी को जख्मी कर अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर हुए फरार


जाले (दरभंगा)(आससे)। तीन अपराधियो ने बिना नम्बर प्लेट की नई पल्सर बाइक पर सवार होकर कमतौल थाना क्षेत्र के कमतौल बसैठा पथ में बीसो बीघा के समीप व कमतौल कॉलेज से थोड़ा आगे बालू सीमेंट के व जाले थाना क्षेत्र के मुरैठा गांव निवासी लक्ष्मी ट्रेडर्स की दुकान में शुक्रवार की देर संध्या 7 बजे के करीब ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुये बिक्रेता संजीव कुमार के हाथ से एक बैग छीनकर फरार हो गए।

सूचना मिलते ही कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये एवम पल्सर बाइक को जप्त कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ करीब एक दर्जन फायर किया। इस दौरान संजीव कुमार अपराधियों से बहुत जूझे। लेकिन बट से हमले में वे जख्मी हो गये। उन्हें ईलाज हेतु फौरन जाले रेफरल अस्पताल में भेजा गया।

इधर घटना स्थल से पांच गोली का खाली खोखा भी पुलिस ने बरामद किया। अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पैदल ही बगीचे में अंधकार का लाभ उठाते फरार हो गये। समाचार प्रेषण तक बैग में कितने रूपये थे उसका खुलासा नहीं हो सका था।