अरवल। जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने शुक्रवार और शनिवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों का दौरा किया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड और शनिवार को सदर प्रखंड का दौरा किया। इस दरमियान प्रथम चरण और द्वितीय चरण चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम ने गोदानी सिंह कॉलेज में जाकर ईवीएम कमिश्निंग एवं डिस्पैच के लिए निर्माण कराए जा रहे वज्रगृह का अवलोकन किया। इस दौरान प्रतिनियुक्त अभियंता एवं कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग प्रतिदिन सुबह 9 बजे से देर शाम तक काम करना सुनिश्चित करें। ईवीएम के कमिशनिग कार्य का गहन मॉनिटरिंग कराने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश दिया।
इस दौरान अंचलाधिकारी को स्वच्छ पारदर्शी निष्पक्ष भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने का निर्देश दिया। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ़ त्वरित कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। इस मौके पर डीडीसी अमृषा बैश, भूमि उप समाहर्ता बृज किशोर पांडे एवं अभियंता उपस्थित थे।