चंदौली

चंदौली। पीएम के दीर्घायु के लिए केन्द्रीय मंत्री ने गुरुद्वारे में टेका मत्था


मुगलसराय। चंदौली सांसद केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय प्रधानमंत्री के ७१वें जन्मदिन पर जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा पहुचाकर उन्होंने सिख मर्यादा अनुसार पगड़ी बंधवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना के साथ ही सामूहिक अरदास की। इस दौरान गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान रंजीत सिंह जनरल सेक्रेटरी सरदार महेंद्र सिंह पत्रकार ने डॉ० महेंद्र नाथ पांडेय को कृपाण व सरोपा, अंगवस्त्र भेंट किया। इस दौरान पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा रखें। विपक्ष पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी की सरकार लोकतंत्र में आस्था रखती है। मेरा प्रयास है कि जनपद में छूटे हुए विकास कार्यो को अमली जामा पहनाने का है। सड़क निर्माणकार्य को गति प्रधान की जा रही है जिससे व्यापार के लिए सुगम रास्ता तैयार हो सके। इस दौरान जसवीर सिंह, सरदार अवतार सिंह, नरेंद्र पाल सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह, मनोज जुनेजा, सतपाल सिंह सतनाम सिंह, मनमीत सिंह, राजन चांरमी सिह सहित सिख समुदाय के महिला व पुरुष काफी संख्या में मौजूद रहे।