पटना

बिहारशरीफ: व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा उठाव अभियान का हुआ शुभारंभ


महापौर एवं नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रिपर को किया रवाना

बिहारशरीफ (आससे)। कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा उठाव का समय निर्धारित कर दिया है। इसके लिए शुक्रवार को महापौर वीणा कुमारी एवं नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने सफाई कर्मियों व ट्रिपर वाहन को रवाना कर अभियान की शुरुआत की है। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में दो पालियों में कचरा का उठाव की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है। सुबह में तो डोर-टू-डोर कचरा का उठाव जारी है ही अब संध्या 03 बजे से 06 बजे के बीच विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रह किया जायेगा।

व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालन दिन भर का कचरा सफाई कर्मियों को इस समय में सुपूर्द कर सकेंगे। इसके लिए ट्रिपर वाहनों का चिन्हित स्थलों पर ठहराव किया जायेगा और दुकानदार ट्रिपर वाहन में अपने प्रतिष्ठानों का कचरा डालेंगे। आगामी दो दिनों में पूरे शहर के व्यवसायिक क्षेत्रों से कचरा का उठाव शुरू करा दिया जायेगा। इस संबंध में नगर आयुक्त ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करे और शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखे।