Latest News महाराष्ट्र

मुंबई में फिर से कब खुलेंगे स्कूल, मेयर किशोरी पेडनेकर ने दिया जवाब


  • मुंबई,। महाराष्ट्र और राजधानी मुंबई में कोरोना को लेकर स्थिति पहले से बहुत बेहतर हो गई है। लेकिन चूंकि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है, इसलिए सरकार फूंक फूंक कर कदम रख रही है। मुंबई में हाल की के समय में स्कूलों को दोबारा खोलने के सरकार की कोई मंशा नहीं है। स्कूलों को दोबारा खोले जाने को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई और आसपास के इलाकों में स्कूलों को फिर से खोलने पर दिवाली के बाद फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर को बच्चों के लिए सबसे ज्यादा घातक बताया है, इसलिए सरकार जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला नहीं लेना चाहती, जो छात्रों के हित में न हो।