वाराणसी

सफलता के लिए एकाग्रता के लिए कठिन परिश्रम जरूरी


काशी विद्यापीठ अर्थशास्त्र विभाग में दो दिवसीय छात्र दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रबंध शास्त्र की प्रोफेसर रेखा प्रसाद ने कहा कि शैक्षिक माहौल के प्रति केंद्रित रहना बहुत ही अच्छी बात है लेकिन इसके साथ कठिन परिश्रम का भी उतना ही महत्व है, यदि आप उसमें कठिन परिश्रम को और सम्मिलित कर देंगे तब सफलता आपसे दूर नहीं रह सकती। बतौर मुख्य अतिथि नीरज श्रीवास्तव ने रोजगार परक शिक्षा के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रोफेसर के एस जायसवाल , प्रोफेसर आरपी सिंह , डॉक्टर राजीव कुमार ,डॉक्टर पारसनाथ मौर्य , डॉक्टर राकेश कुमार तिवारी , डाक्टर शशिबाला , डॉक्टर पारिजात सौरभ ने विचार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजेश पाल ने किया , एवं संचालन डॉक्टर उर्जस्विता सिंह,शिवम तथा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर पारस नाथ मौर्य तथा पूजा ने किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र छात्र छात्राओं यथा पुष्पांजलि मनोज, विक्रम ,राहुल सिद्धांत विनय मनीष अश्विनी, शिवम पूजा विदिशा नैंसी ,रानी, यश राज, श्रेयांश, अभिनव, अंशु ,निशू, सायमा, खुशबू अंकिता, सैफ ,राजवेंद्र तथा विभाग के अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।