पटना

बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट में 10.05 करोड़ की लागत से स्मार्ट लाइब्रेरी बनाने की मिली स्वीकृति


जी+4 होगा भवन जो होगा आधुनिकतम

बिहारशरीफ (नालंदा)। यूडी एंड एचडी बिहार सरकार के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की 21 वीं बैठक हुई, जिसमें बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट के समीप पुस्तकालय का निर्माण कार्य के लिए 10.05 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी एवं बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित  करने का निर्देश दिया गया। शीघ्र हीं इसकी निविदा संबंधित एजेंसी निकालेगी। पुस्तकालय भवन के निर्माण हेतु पुस्तकालय समिति से भी अनुमति प्राप्त किया जा चुका है।

पुस्तकालय भवन जी+4 होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे पुस्तक, कंप्यूटर सिस्टम, ई-लाइब्रेरी, प्रोजेक्टर रूम, कैफेटेरिया, पार्किंग आदि की सुविधा होगी। इस लाइब्रेरी में लगभग दो सौ लोगों के बेठने की क्षमता होगी। बैठक में रमण कुमार (प्रबंध निदेशक बुडको), भारत सरकार के प्रतिनिधि अजीत कुमार, देवेंद्र सुमन तथा बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अंशुल अग्रवाल उपस्थित थे।